PATNA :आज महाशिवरात्रि है और इस मौके पर भोलेनाथ का दर्शन न हो ऐसा हो नहीं सकता है। दरसरल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगोल शौचालय की टंकी के पास निकला था। जिसके बाद अस्पताल कैंपस में भगदड़ मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी।जिसके बाद वन विभाग इस सांप को पकड़ कर ले गया।
बता दें , स्थानीय वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू ने बताया कि ,यहां चारों तरफ कैंपस के अंदर जंगल है। इसी जंगल से सांप शौचालय की टंकी के पास पहुंच गया। यहां के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग के लोगों का कहना है कि यह रसल वाइपर सांप है जो कि खतरनाक होता है इसे हम अपने साथ ले जाकर कहीं दूर जंगल में छोड़ देंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट