PATNA : आज पूरे देश में महाशिवरात्रि काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में आपको बता दें कि पटना कि शेखपुरा बिंद टोली ने मां की मंदिर शिवरात्रि के मौके पर महिलाओं ने गानों की धुन पर खूब नाचा गाया और बाबा के बारात में शामिल होने की तैयारी में लग चुके हैं. बता दें कि पटना में हर जगह पर हर मंदिर में भक्ति गाने बाजे के बाबा भोलेनाथ का आज शाम में शिव बारात निकलेगा।
इसके साथ ही घोड़ा, ऊंट बैंड ,बाजा बाराती शाम को लोग निकलेंगे और काफी उत्साह के साथ बाबा के विवाह में शामिल होंगे। यह सब बाराती है जो झूम रहे हैं गा रहे हैं और बाबा के गानों पर नाचते हुए नजर आ रही हैं. महिलाएं आयोजक कर्ता आदित्य कुमार ने बताया कि, शाम के वक्त बाबा की बारात और भुज का भी आयोजन किया गया. इस वक्त महिलाएं बाबा के शिव भक्ति में लीन है।हैं और तमाम व्यवस्थाएं हमने मंदिर और लोगों के लिए किया है
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट