PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का 28 वां और आखरी दिन है. मुख्यमंत्री आज बेगूसराय और पटना में मौजूद रहेंगे। बिहार सरकार के तरफ से चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और इन इलाकों में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। वहीं, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा काफी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे और इसके साथ ही सड़क मार्ग से चिलमिल पंचायत के कंकौल जाएंगे। इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आवासित छात्राओं से बातचीत करेंगे। फिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा लागये जाने वाले स्टॉल का बिंदुबार निरीक्षण करेंगे।साथ ही पंचायत के कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे. सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे के रास्ते से प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे। और नीरा उत्पादन, सतत जीविकोपार्जन आदि स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.
इसके साथ ही सीएम सदर प्रखंड में कुल 15 विभागों सामाजिक सुरक्षा, महिला बाल विकास निगम, आइसीडीएस, नल-जल, जल जीवन हरियाली, दिव्यांगजन कोषांग आदि द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों को चेक भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री इ-किसान भवन में जीविका दीदी के साथ संवाद भी करेंगे।
सदर प्रखंड परिसर से ही मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन समेत कई और योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे इसके बाद सड़क मार्ग से कारगिल विजय सभा भवन पहुंचेंगे, जहां बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक पदाधिकारियों के साथ करेंगे
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट