PATNA :राजधानी पटना में इन दिनों क्राइम बढ़ गया है। लेकिन पुलिस भी हार नहीं मानने वाली है। दरसरल एक ऐसा ही मामला पटना सिटी के झाउगंज की है। जहां केमिकल व्यवसायी बाहे गुरू पाल सिंह 10 फरवरी को 5 लाख की रंगदारी मोबाइल से कॉल करके मांग की गई थी। और जब पैसा नहीं मिला तो रंगदार ने गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी थी.
जिसके बाद व्यवसाई ने पटना सिटी के चौक थाना में मोबाइल से रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ही रंगदारी मांगने वाले का मोबाइल नंबर डिटेल खंगालना शुरू कर दिया था। पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की और उसके बाद जो जानकारी मिली की जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांग की गई थी। वह मोबाइल नंबर किसी और का था.
पटना सिटी ए एसपी अमित रंजन ने बताया कि ,व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले आरोपी हरजीत सिंह उर्फ़ बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरजीत सिंह जुनेजा कारोबारी के यहां सेल्समैन का काम किया करता था और अपने पड़ोसी से ही रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दी थी। व्यवसाई को आरोपी परिचित ही निकला है। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट