PATNA :बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के खिलाफ भाजपा नेता विजय सिन्हा ने लगातार हमलावर है। सीएम के गोपालगंज के समाधान यात्रा को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए बोले कि , माननीय मुख्यमंत्री जी आपका समाधान यात्रा गंडक धरती जहां गन्ना का मिठास और गुंडों की तबाही से गोपालगंज की धरती से शुरू हो रहा है।
इतना ही नहीं आगे इस बयान को जारी रखते हुए बोले ,गोपालगंज आपके बड़े भाई श्रीमान लालू प्रसाद यादव के गृह क्षेत्र है.और वहां आप जिस पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।जहां आपका हेलीकॉप्टर जाएंगे। क्योंकि पहुंचने का रास्ता तो है ही नहीं ,तो बताएंगे कि उद्घाटन करने के बाद बच्चे पढ़ने कैसे जाएंगे। जहां ना कोई शिक्षक की नियुक्ति हुई है ना कोई स्टाफ है.
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बड़ा जन आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि ,17 तारीख को आपके झूठे वादे को पूरा नहीं किया तो बड़ा जन आंदोलन होगा।इसलिए मुख्यमंत्री जी आप गोपालगंज की धरती जो आपके बड़े भाई की धरती है.उनके प्रति थोड़ा सा भी सामान्य रखते हैं क्योंकि उन्होंने जंगलराज लाया था। और आप उसको जनता राज कह रहे हैं लेकिन अब वहां गुंडाराज स्थापित हो गया है। इस गुंडाराज मुक्ति के लिए आप आपका क्या समाधान करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट