PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेताओ के बीच देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति को देश के पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रखे जाने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए सबों को मिलकर देश को बचाने की आवश्यकता जताई गई।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने से पहले तेजस्वी यादव झारखंड के दौरे पर थे जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करते हुए आगामी लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर एकजुट रहने और पीएम मोदी के खिलाफ महा अभियान चलाए जाने की बात कही। इसके साथ ही ही राजद की नई टीम भी तैयार करने में तेजस्वी जुट गए हैं।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट