PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के आर ब्लॉक से आ रही है। जहां तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में युवक के साथ एक लड़की भी सफर कर रही थी। जो गंभीर रूप से घायल हो गई है।
लड़की को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। यह घटना राजधानी पटना के आर ब्लाक चौराहे पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बाइक (स्पोर्ट्स बाइक) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्पोर्टस बाईक चला रहे युवक को अंदाजा नहीं था कि आगे टर्निंग है।
इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर हीं बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी घटना पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों की माने तो वैलेंटाइन डे के मौके पर युवक युवती को अटल पथ की तरफ काफी तेज रफ्तार से जा रहा था। बीआर- 01 एफ डब्ल्यू 6369 है। जिसकी पहचान में पुलिस जुट गई है।
पटना से संवाददाता अजय कुमार की रिपोर्ट