PATNA : जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी का फ़ौज को लेकर बयान कहा ,आगर पाकिस्तान के आतंकियों से निपटने से आपको डर लग रहा हैं तो फ़ौज में सिर्फ़ 30% जगह मुसलमानों के बच्चों को दीजिए।आपको बता दी कि ,गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान को लेकर कहीं ना कहीं जोरदार सियासत हो रही थी।
अब इसको लेकर गुलाम रसूल बलियावी ने सफाई दी है और कहा है हमने सेना का कभी अपमान नहीं किया है अपमान तो उनलोगों ने किया जो सेना के नाम पर वोट मांगते हैं.इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर प्रतिक्रिया देते कहा , पार्टी हमेशा से ही भारतीय सेना और उनके शौर्य का सम्मान करती आई है। ऐसे मुद्दे राजनीति के लिए नहीं होते हैं। सेना का मनोबल हमेशा बढ़ा रहना चाहिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट