PATNA: आम आदमी पार्टी 12 फरवरी को बिहार बीजेपी मुख्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। आप बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
बिहार समेत कई राज्यों में आप पार्टी 12 फरवरी को बीजेपी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाते हुए आप पार्टी ने जेपीसी से इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग कर रही है।
आप बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाया है, यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। जहां छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी की रेड करवाते हैं, वहीं इस घोटाले पर मोदी सरकार बिल्कुल चुप है।
मोदी सरकार का अदानी घोटाले पर नहीं बोलना उनकी इस घोटाले में हिस्सेदारी दिखाता है। आम आदमी पार्टी बिहार इसी को लेकर रविवार को 12 बजे दोपहर को बीजेपी के मुख्यालय का घेराव करेगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट