PATNA : जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ और उनके पार्टनर ब्रांडसन के एमडी डॉक्टर अशोक प्रसाद एवं उनके कई सहयोगी के लगभग 30 ठिकानों पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रही थी। जिस दौरान आयकर विभाग की टीम की ओर से कई बार बुलाए जाने के बाद भी ब्रांडसन के एमडी डॉक्टर अशोक प्रसाद एवं उनके स्वजन के नहीं आ जाने पर गुरुवार को बीटा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
आपको बताते चले कि ,आयकर विभाग को दोनों के ठिकानों से 13 करोड़ और ढाई सौ करोड़ से अधिक के लेनदेन प्रमाण मिले। इसके अतिरिक्त 40 करोड़ की फिक्स डिपाजिट के साथ-साथ रियल एस्टेट में निवेश के भी प्रमाण मिले। राधाचरण साह के यहां से मिले दस्तावेज के आधार पर औरंगाबाद के चंदवा में भी 2 जगहों पर छापेमारी की गई.वहीं आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो जदयू विधान पार्षद राधाचरण साह के यहां से लगभग डेढ़ सौ बेनामी बैंक खाते मिले है।
इतना ही नहीं आयकर विभाग ने सभी नॉर्थ बिहार ग्रामीण बैंक में वर्ष 2016 -17 में खोले गए ,बैंकों के खाते से पहले नगद जमा निकासी के भी प्रमाण पत्र मिले।अभी भी इन बैंक खातों में करोड़ों जमा है.अब सभी बैंक खातों धारों की केवाईसी प्राप्त कर आयकर विभाग की टीम सभी से पूछताछ करेगी।आरा में विधान पार्षद का एक तरफ बैंक की चल रहा था जिसमें नगद पैसा देकर बदले में कई प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट कराकर उसे कब्जा किया गया. सरकार की नजर में आने से बचने लिए कई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं कराई गई है.इस लोगों की संपत्ति ट्रस्ट के नाम पर से मिली है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट