PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की बोर्ड कालोनी में उर्जा स्टेडियम के पास बुधवार को आधी रात में चेन लूट का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके पर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया जाता है कि बाढ़ निवासी मनोज कुमार अपने परिवार के साथ एजी कालोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी बोरिंग रोड में हॉस्टल का संचालन करती हैं। बुधवार को आधी रात बाद मनोज पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे थे,और उनके तीन स्टाफ स्कूटी पर समानांतर चल रहे थे. तभी उर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और पिस्टल भिड़ा दी.जिसके बाद मनोज और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन व जेवरात छीनने लगे.तभी विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष के मुताबिक, घायल लोगों को हाथ, पैर, पीठ और कमर के नीचे गोली लगी है.इतना ही नहीं गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद अपराधी हवा में गोलियांदागते भाग निकले। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट