PATNA :नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का मुख्यमंत्री नितीश के लखीसराय के विरोध पर पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि , माननीय मुख्यमंत्री जी जनता आपकी विदाई का मन बना चुकी है। इतना ही नहीं कहा कि ,नितीश कुमार की समाधान लोगों की समाधान के लिए नहीं है ,ये उनका पिकनिक मनाने के लिए है।
आपको बता चले की पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान जब लखीसराय गए थे तो वहां पर उनका जोरदार प्रदर्शन किया गया था। मुख्यमंत्री जी आपके दिखावें से बिहार की जनता ऊब चुकी है। जहां जा रहे है ,वहां आपका प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के लिए बोझ बन चुके सत्ता बचाना आपकी कुटिल कला हो सकती है लेकिन जनता की चित से उतर जाना अब आपकी नियति है
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट