PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर में समाधान यात्रा पर है.इसके साथ ही समाधान यात्रा के दौरान सीएम विकास योजना का जायजा ले रहे है। बताते चले की गुलालपुर में कई योजनाओं के तहत गांव में प्लास्टिक कचरा प्लांट का उद्घाटन किये। इतना ही नहीं मुंगेर का किला परिषद में जीविका दीदियों से बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखीसराय के सूर्यगढ़ के अमरपुरी जाएंगे। इसके साथ ही जिला, गांव और नालियों की समीक्षा कर रहे है। सीएम के समाधान यात्रा लखीसराय के बाद शेखर पूरा जाएंगे। इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और शेखर पूरा में सीएम के समाधान यात्रा चलेगी। वहीं इस मौके पर मुंगेर में वानिकी कॉलेज का उद्घाटन भी किये। सीएम की समाधान यात्रा 5 जनवरी को शुरू हुआ था। और15 फरवरी तक चलेंगे।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट