PATNA:पटना में ऐसे साइबर ठग गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है जिस गिरोह के लोगो ने देश भर के सैकड़ो लोगो से करोड़ो रुपये की साइबर ठगी की घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया है। इस गिरोह के लोग देश की नामी गिरामी इफको खाद की फर्जी साइट के जरिये देशभर के लोगो को इस खाद की एजेंसी और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी कर रहे थे।और खुद इस गिरोह के लोगों ने अपने फर्जी साइट पर लोगों से साइबर फ्रॉड से बचने के कई विज्ञापनों को भी चश्मा रखा था।
आपको बता दें इस पूरे गिरोह के दो साइबर ठगों को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से बरामद एक काले रंग के बैग से पुलिस ने एक लैपटॉप और साइबर ठगी को अंजाम देने वाले कई दस्तावेज भी बरामद किए है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती बताते हैं कि ,गिरफ्त में आए दोनों साइबर ठगों ने इफको खाद कंपनी के नाम पर फर्जी साइड बना रखी थी।
इसी फर्जी साइट के जरिए देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली थी।इसी कड़ी में पटना के बाईपास के 90 फीट इलाके के सुनसान सड़क पर लगी चार पहिया वाहन से इस गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के लोगों ने वर्ष 2019 में खाद की किल्लत के बाद इस फर्जी साइट को तैयार करके उसी फर्जी खाद कंपनी के साइड के जरिए देशभर के हजारों लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने का काम किया करते थे ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट