PATNA: राजधानी की सड़कों पर डीजल से चलने वाले ऑटोरिक्शा और 15 साल पुरानी बसों के चलने पर रोक लगाने के बाद अब परिवहन विभाग सभी डीजल बसों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) में बदलने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में रविवार को 15 सीएनजी बसों का परिचालन किया गया।बता दें इन सीएनजी बसों का 15 फरवरी तक ट्रायल चलेगा।
आपको बता दें दानापुर रेलवे स्टेशन से पांच बसें चलाई गईं.। ये बसें सगुना मोड़, गोला रोड, पाटलिपुत्र स्टेशन मोड़, जगदेवपथ, आशियाना नगर, सचिवालय, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, एनएमसीएच, धनुकी मोड़, जीरोमाइल होते गईं। एम्स से चार बसें चलाई गईं जो फुलवारीशरीफ चौक, अनीसाबाद, चितकोहरा, गर्दनीबाग, सचिवालय, आर ब्लॉक चौराहा, पटना जंक्शन, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल, भूतनाथ रोड, एनएमसीएच, धनुकी मोड़ होते गई।
पटना शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लड़ने के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली बसों जैसे पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक वाहनों को पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट