PATNA : पिछले पैंतालीस वर्षों से पटना को स्वाद का दीवाना बना चुकी गांधी मैदान स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान गोकुल के भव्य और नये अवतार का आज उद्घाटन हुआ। अब गोकुल 80 लोगों के बैठकर खाने वाली भव्य शुद्ध शाकाहारी रेस्तराँ भी बन गई है।इस बेहद आकर्षक और बड़े अवतार का उद्घाटन पटना इस्कॉन के अध्यक्ष श्रीमंत कृष्ण कृपा दास जी ने स्वयं अपने कर कमलों से संपन्न किया।
पटना का भरोसेमंद नाम बना गोकुल
अपने खास स्वाद वाले रसगुल्ला एवं मिल्क बादाम शेक के लिए प्रसिद्ध इस प्रतिष्ठान का नया ठिकाना रिजेंट सिनेमा एवं उद्योग भवन के बीच में विशाल दो मंजिला बेहद खूबसूरत परिसर होगा जहां अब लोग सपरिवार लजीज शाकाहारी व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे। स्नैक्स और कई प्रकार के ड्रिंक के साथ साथ नार्थ इण्डियन, साउथ इंडियन, चाइनीज पिज्जा, बर्गर, पास्ता, छोले भटूरे, चाट और नमकीन एवं कई प्रकार के मिठाइयों की स्वादिष्ट और आकर्षक किस्म रेस्टोरेंट में उपलब्ध होगी।
पटना में शुद्ध शाकाहारी व्यंजन के चाहने वालों के लिए यह एक उपयुक्त एवं परफेक्ट डेस्टिनेशन होगा
ज्ञातव्य हो कि गोकुल पटना सन 1977 से पटना का एक फेवरेट डेस्टिनेशन हुआ करता रहा है। इस अवसर पर क्वालिटी और बेमिसाल स्वाद परोसने के अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए निदेशक उमा शंकर बजाज एवं अंजन कुमार टेकरीवाल ने बताया कि अब ग्राहक बड़े और आकर्षक रेस्टोरेंट के अंदर अपने मनपसंद व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। ग्राहकों के भरोसे पर खड़ा उतरना ही प्रतिष्ठान संचालक बजाज और टेकरीवाल परिवार का एकमात्र लक्ष्य है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा सर्वश्री संजय टेकरीवाल, सौरभ बजाज, आशुतोष टेकरीवाल, शशांक टेकरीवाल, और कई लोग उपस्थित रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट