PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उनकी समाधान यात्रा को लेकर तंज कसा है. नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, सत्ता सुख के सामने सीएम को कुछ दिखाई नहीं दे रहा हैं .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खोखले आश्वासन का पहले हिसाब दे तब यात्रा पर निकले.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार में नल खराब है सीएम की नल जल योजना सवालों के घेरे में है कटिहार में अपराध है और आप धृतराष्ट्र बने हुए हैं .इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद के लोग आपको मुख्यमंत्री नहीं मानते वही जनता दल यूनाइटेड के लोग तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम नहीं मानते दोनों दलों के बीच में जनता 30 रही है.
बिहार में विकास नहीं हो रहा है. इसमें जनता का क्या दोष अधिकारियों पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के अधिकारी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन है.फ़िलहाल बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज ‘समाधान यात्रा’ के तहत कटिहार में रहेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट