PATNA : पटना के राजनितिक सियासत में इनदिनों उपेंद्र कुशवाहा चर्चा में है। वहीं जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ,उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा दिए गए बयान की पिक्चरों आखिरी पिछड़ों के लिए महागठबंधन में काम नहीं हुआ है.किसी को किसी के बात पर सबूत देने की क्या जरूरत है सबको पता है क्या काम हुआ है ?
इस बयान को जारी रखते हुए कहा की , क्या हम किसी के आरोप का जवाब काम से देते हैं और काम हुआ है.उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बहुत ही जागरूक होते हैं. यह जो बात हो रही है यह बात सब लोग समझ रहे हैं ,समझदार लोग समझ रहे हैं .उन्हें बताने की जरूरतनहीं पड़ती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट