PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है.बहादुरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक लाइब्रेरी पर बमबारी की है। घटना के बाद से कारोबारियों में दहशत काआलम है. हालांकि घटना में कोई घायल नही हुआ.मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ भी स्थानीय लोगो ने जमकर नारेबाजी किया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि दुर्गा लाइब्रेरी के मालिक का विवाद कुछ लोगों से चल रहा है. और एक साजिश के तहत उन्होंने खुद से बम पटकने की साजिश की है। ताकि दूसरे पक्ष के लोगों को फसाया जा सके।
वहीं पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है.अज्ञात लोगों के खिलाफ बहादुर थाना में FIR दर्ज करा दिया है.फ़िलहाल संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध करा दिया है. जिसमे बदमाशों की तस्वीर नजर आ रही है।
पटना से अजय कुमर की रिपोर्ट