PATNA : राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। वे पटना के 14/3 MLA फ्लैट में रहते हैं। चोरों ने इसी मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.दरअसल,उनका आवास पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित हैं. जहां चोरों ने उनके आवास से कई सामान की चोरी की है. जिस आवास में चोरों ने चोरी की है वहां कोई नहीं था.इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है.
सुधाकर सिंह की ओर से इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने को दी है। सुधाकर सिंह के सरकारी पिए उमाशंकर ने बताया कि ,चोरों ने इस मामले को रात में अंजाम दिया है। चोरों ने घर के अंदर लगे नल को उखाड़ लिया है। और आवास से कई सामानों को अपने साथ ले गए हैं.फ़िलहाल इस चोरी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट