PATNA: अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की आज जयंती है.इस मोके पर जदयू प्रदेश के सभी जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजन किया गया है। वहीं इस राजकीय समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हिस्सा लेने पहुंचे। बता दें कि इस मौके पर सुधाकर सिंह को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा ,पार्टी उनका जवाब देगी।
बता दें कि इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जगदेव प्रसाद जी को याद करते हुए कहा कि ,मैं कहां जगदेव प्रसाद का नारा रहा है। 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है. साथ इस जयंती के अवसर पर उनके नारे को दोहराया गया है। और जगदेव प्रसाद सिंह सामाजिक न्याय के पुरोधा रहे हैं।साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि ,यह सवाल कहां से आ गया। क्या आप लोग आज चाहते हैं ?विस्तार अगर आप चाहते हैं तो हम लोग विचार करेंगे।
इतना ही नहीं अमर शहीद जगदेव प्रसाद को याद करते हुए बोले , जगदेव प्रसाद जी शोषितों-वंचितों की आवाज और संघर्ष की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का यह नैतिक दायित्व है कि उनके नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। यही बिहार-लेनिन जगदेव बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट