PATNA : पटना में गरीबों के लिए दूत बनकर सामने आये गार्ड मैन। दरसरल बात बात यह है कि 15000 की नौकरी करने वाला समाजसेवी कुमार विनय कुमार लगातार 2 सालों से कोविड-19 में गरीबों को भोजन बांट रहे हैं।कुमार विनय ने बताया की वह जी फॉरेस्ट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। और कंपनी के कमीनी से यह गरीबों की सेवा करते हैं।
आपको बता दें कि कुमार विनय ग्राम जटवार भट्ट थाना, तरारी भोजपुर का निवासी है। उनका कहना है ,धरती पर 1 दिन मर जाना है इसीलिए कुछ अच्छा काम करना है। साथ ही कुमार विनय को गरीबों को खाना खिला कर दिल से सुकून मिलता है। यहां तक की उन्होंने संकल्प ले लिया है जिंदगी भर गरीबों की मदद करेंगे।
THE HD MEDIA के संवादाता से बात करते हुए कुमार विनय ने बताया मेरे बेटा ,बेटी प्राइवेट सेक्टर में काम करता है वह लोग घर चलाते हैं.मै और मेरी वाईफ रोज खाना बना कर गरीबों में बांटते हैं। उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करने से इतनी दुआ मिलती है कि मेरी वाइफ एक किडनी पर ठीक है। बच्चे लोग भी पैसे देकर मदद करते हैं
कुमार विनय पटना में हनुमान मंदिर ,वासुदेव मंदिर, बोरिंग रोड,और गांधी मैदान इत्यादि बहुत सी जगह पर भोजन बांटते हैं। हर दिन अलग-अलग तरह का खाना देते हैं. शनिवार को खिचड़ी ,बुधवार को पूड़ी सब्जी जिलेबी लिट्टी अलग-अलग वैरायटी के अलग-अलग दिन खाना देता है. कुमार विनय जैसे लोग आज के दुनिया में बहुत काम देखने को मिलगे। क्या लगता है आपको हम सबको भी इनकी मदद करनी चहिए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट