PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल में समाधान यात्रा पर हैं. वही यात्रा पर रहने की वजह से केंद्रीय बजट को देख-सुन नहीं सके.इसलिए बजट के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से बजट पर प्रतिक्रिया जानी तो नीतीश कुमार ने कहा कि ,यात्रा खत्म कर लौटेंगे तब इस बारे में डिटेल जानेंगे.साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री विजय चौधरी को बुलाया और पूछा कि आप जो मीटिंग में कहे थे कुछ मिला ?
संसद में आज पेश बजट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर बार हम बजट भाषण देखते थे. लेकिन इस बार दौरा पर हैं. इसलिए नहीं सुन पाए हैं. हर बार हम सुनते थे. जब सांसद थे तब तो अंदर रहते थे. उसके बाद बजट जरूर सुनते थे. पिछले साल तक हम पूरा सुने. इस बार भी हम सुनते, लेकिन इस बार तो यात्रा पहले से तय था. हम लौट कर जाएंगे तो सब हम देखेंगे. बजट में क्या हुआ है, हमको नहीं पता है. हम पता करते हैं. हम लोगों को जितना कहना था सब मीटिंग में कह दिए थे.
वहीं दूर पर खड़े वित्त मंत्री की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहा, ” कहां गए …? फिर कहते हैं… सिद्धार्थ तो है ही. अरे सुनिए.. आइए ना. जो चाह रहे थे केंद्रीय बजट से. आप तो मीटिंग में गए हुए थे न ? इस पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया कि अभी तक जो आया है उसमें बिहार के लोगों की अपेक्षा या सरकार जो चाहती है, उसमें एक भी चीज नहीं कहा है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट