PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की परीक्षा आज शुरू हो गई है. परीक्षा में 9.30 तक ही प्रारंभ होना था। लेकिन जो छात्र लेट से आये है उनको अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।जिसको छात्र गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए.और गुहार लगा रहे है कि हमको अंदर जाने दीजिए सर मेरा कैरियर बर्बाद हो जाएगा।
आपको बता दें कि कुछ छात्र जिनको परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिल रहा कारण वह देर से वहां पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्र अधीक्षक उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे है। वहीं गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और छात्रों को बाहर रोक दिया गया। छात्र हाथों में एडमिट कार्ड लिए गेट के बाहर ही बैठ गए और रोने लगे.
बता दें तमाम मीडिया कर्मी और पुलिसकर्मी उन्हें समझा रहे थे। अगली बार परीक्षा दे देना कंपार्टमेंटल एग्जाम दे देना ,लेकिन आज परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों के आंख से आंसू नहीं रुक रहे थे.कुछ तो आक्रोशित हो गए, तो कुछ गमगीन। छात्र गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां बैठने नहीं दिया और डंडे मार कर वहां से भगा दिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट