PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है.जहां बीती रात अपराधियों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दो युवक को गोली मार दी है.दरसरल घटना चिरैयाटांड़ पुल के नजदीक मौजूद मधुर मिलन कमेटी हॉल में अशोकनगर की है। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर की बारात लगने के दौरान अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारकर मौके पर फरार हो गए।
बता दें सब इंस्पेक्टर की बारात लगने के दौरान अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर के भाई को गोली मार दी. सड़क से गुजर रहे चार पहिया वाहन पर सवार स्थानीय अपराधियों से बारातियों में शामिल लोगों की किसी बात को लेकर बस हो गई थी।जिसके बाद अपराधियों ने अपनी वर्चस्व दिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया। गोली लगने से घायल हुए लोगों में एक दूल्हे का भाई और एक टेंट समियाना में काम करने वाला युवक शामिल है।
घायलों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। जहां इंस्पेक्टर के भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल से पुलिस को 2 खोखा भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट