KAIMUR: अब खबर बिहार के कैमूर से जहां रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी हनुमान पासवान का पुत्र हरि पासवान (36) शराब का कारोबार कर रहा था। जहां शराब तस्कर 44 दिनों से प्रशासन को चकमा देकर फरार चल रहा था।
वहीं करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने तस्कर के खिलाफ टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं करमचट पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 66/22 विगत दिसंबर महीना में करमचट थानें में प्राथमिकी दर्ज की है। जहां तस्कर महीनों से फरार चल रहा था, अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रामपुर, कैमूर सें संवाददाता अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट