PATNA : राजधानी पटना में एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी के भरोसे को हिला देंगी दरसरल घटना गांधी मैदान थाना अंतर्गत सीडीए बिल्डिंग के पास का है .जहां एक बुजुर्ग महिला से ओम नमः शिवाय के जप के नाम पर चार युवकों ने लाखों रुपए के गहने महिला से भरोसे में लेकर ठग लिए हैं.बताता जा रहा है कि महिला प्रतिदिन सीडीए बिल्डिंग के पास खाना बनाने के लिए आती थी।
आपको बता दें कि उन चार युवकों महिला को पहले भरोसे में लेकर ओम नमः शिवाय जप करने के नाम पर महिला के कान की बाली, लरी, गले का सोने का लॉकेट एवं ₹6500 मोबाइल लेकर चार युवक मौके पर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पाते हुए गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लग गई है। साथ ही आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट