PATNA : पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने एक और साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया। दरसरल कंकड़बाग मैन रोड पर ATM के बाहर से साइबर ठगों को किया गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को यह सफलता सोमवार की सुबह पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने कंकड़बाग मैन रोड पर स्थित एटीएम के बाहर से दो साइबर टावर को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शातिर अरवल के करपी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी मंटू कुमार भारती और उसी थाना के निवासी सिंटू कुमार के रूप में हुई है.बता दें कि साइबर ठगों के पास से कई सारे फर्जी कागजात भी मिले है। साथ ही उसके पास से बड़ी संख्या में 10 रबड़ स्टांप विभिन्न नाम से बने और 16 डेबिट कार्ड और 15 ब्लैक चेक भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक बाइक और एक बैग बरामद भी किया है.इतना ही नहीं बैंक में फर्जी नाम पते कंपनियों के नाम पर बने श्रम संसाधन विभाग के संबंधित पंजीकरण प्रमाण पत्र भारत सरकार के उस पर लागू एवं श्रम संसाधन विभाग के संबंधित पंजीयन प्रमाण पत्र जिसका प्रयोग ठगी में करते थे.लोगों से लेनदेन करने के लिए बैंक में चालू खाता भी खुलवा रखा था.फ़िलहाल पुलिस इसकी और जांच में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट