PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए अभी-अभी के बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा ने पलटवार करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा है।भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि आप जैसा पलटी मार मुख्यमंत्री किसी ने नहीं देखा। मुख्यमंत्री के पिछले दिनों के दिए गए बयान को रिपीट करते हुए सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि नीतीश बाबू बिहार की जनता जानती है.
बता दें कि भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने बयान को जारी रखते हुए कि, आपने ही कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन दोबारा नहीं जाएंगे। आप गए भी और मिले भी इस बार भी जनता आपको 2024 के चुनाव में सबक सिखाएगी। और आपको शून्य पर आउट कर देगी। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ,मर जाना कबूल है उनके साथ जाना हमको कभी कबूल नहीं है। यह अच्छी तरह जान लीजिए समझ लीजिए यह सब बोगस बात है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट