PATNA :बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बीएसएससी कार्यालय में तमाम सुरक्षा के बावजूद अभ्यर्थियों पहुंच चुके है।लेकिन मजिस्टेट ने अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखते हुए उनकी एक न सुने। जबकि बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई थी। दरसरल बात यह है कि बीएसएससी अभ्यार्थियों ने अल्टीमेटम परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सरकार को एक सप्ताह का समय दिया था। जिसका समय आज समाप्त हो चूका है।
छात्रों केआक्रोश से पहले पुलिस अलर्ट होकर चारों तरफ से पुलिस की तैनाती कार्यालय के बाहर काफी कड़ी सुरक्षा पहले बढ़ा दी गई. जिसको लेकर आज हजारों की संख्या में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से पहले ही चारों तरफ से पूर्व की तैनाती और कड़ी सुरक्षा अभ्यार्थियों को रोकने के लिए कर दी गई थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट