PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर जहां सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कैंडिल मार्च निकाल कर किया गया। जिसमें पटना के कारगिल चौक के पास ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी आम राहगीरों को उठानी पड़ रही है।
पूरा मामाला राजधानी पटना का चर्चित सेंटी दीक्षित हत्याकांड से जुड़ा है। हत्याकांड के खिलाफ स्थानीय लोगों का कैंडल मार्च देखने को मिल रहा है। पटना के कदम कुआं थाना की पुलिस को लेकर लोगों में नाराजगी है। कैंडल मार्च के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है ।
पटना के गांधी मैदान इलाके में सड़क जाम किया गया है। सड़क जाम में कई एंबुलेंस फंसे हैं। पुलिस के खिलाफ लोग कर रहे नारेबाजी। प्रदर्शनकारियों की माने तो सैंटी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि पुलिस के पास घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। सैकड़ों लोगों ने कारगिल चौक पर धरने पर बैठ कर पुलिस के विरोध नारेबाजी में कर रहे है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट