PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इन दिनों जमकर निशाना साधा जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जन परिवार पार्टी के द्वारा आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर सर पर काला पट्टी और झंडा काला लेकर नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया। आपको बता दें कि ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया में अपनी समाधान यात्रा कर रहे है। जिसके दौरान विरोध किया गया।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के समाधान यात्रा का जमकर विरोध किया। भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ,नीतीश कुमार किस का समाधान कर रहे हैं. किसी से मिल नहीं रहे और ना ही किसी का समाधान करें। वह सिर्फ अपने ही कुर्सी के लिए समाधान कर रहे हैं।बता दें कि आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुई ,बैनर पोस्टर के जरिए विरोध कर जताया गया.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट