PATNA :बड़ी खबर पटना से है। जहां मूर्ति विसर्जन के नाम पर छात्र गुंडई कर रहे थे। हालांकि पुलिसकर्मी सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे। लेकिन पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम साबित हुई.दरसरल बात यह है कि विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हवाई फायरिंग हुई है। एक जगह पर जुलूस में शामिल धीरज की गोली लगने से जान चली गई।
बता दें कि बाकरगंज गांधी मैदान होते हुए दीघा घाट पर प्रतिमा का छात्र विसर्जन करने निकले थे। इस दौरान अवैध हथियार और गोली लेकर चले थे। ऐसे में में उनके द्वारा कई जगह पर हवाई फायरिंग की गई। दमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदू अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत वहां पहुंचे। लेकिन युवक तुरंत ही भीड़ की आड़ निकल गया. फायरिंग से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पीले रंग का कुर्ता पहने हुए युवक हवा में फायरिंग करते और भागते हुए दिख रहा है.
घटना में घायल धीरज की मौत ईलाज के दौरान हो गई है। जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रह है। SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुष्टि की,उनके अनुसार घायल धीरज सैदपुर हॉस्टल में ही रहता है। वो जहानाबाद का रहने वाला है। अब राजधानी पटना की पुलिस के लिए बड़ा सवाल है। फ़िलहाल पुलिस का कहना है ,इस मामले की जांच करेगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट