कटिहार : देश में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में भी कोरोना के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 953 हो गई है जबकि सात लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना से 388 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. बिहार के 38 जिला कोरोना से संक्रमित हो गया है.
कोरोना में हर लोग जरूरतमदों को मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं कटिहार के सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने भी जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटते दिखाई दिए. इस मौके पर कटिहार की दलन पूर्व वार्ड नंबर-1 सिरसा के निवासी आनंद यादव अपने पूरे परिवार के साथ अपने आसपास के सौ परिवारों को सूखा राशन का वितरण किया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मदद कर रहे हैं. जहां देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और आपदा की घड़ी में इंसानियत सामने आ रहे हैं. आनंद यादव के इस कार्य से लोगों की प्रेरणा लेना चाहिए कि आसपास के लोगों की मदद कैसे करें. इस अवसर पर बबलू गुप्ता, विनोद सिंह, वंदना कुमारी, विजय यादव, दशरथ यादव और मिथिलेश कुमार साह सहित कई लोग शामिल थे.