PATNA :पटना के मनेर में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मौके पर मनेर के खासपुर में राजद जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला ने अश्लील गानों पर ठुमका लगवाए।आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को खुश करने के लिए नर्तकियों का ठुमका लगाया गया.जिसके बाद से ही बार बालाओं का डांस कराए जाने का वीडियो पूरी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है की राजद नेता ने बार बाला का डांस कराया। जिसे लेकर मनेर समेत हर जगहों पर चर्चा बनी हुई है।इतना ही नहीं राजद जिला उपाध्यक्ष जयकुमार निराला ने पंचायत चुनाव के पूर्व15 अगस्त को ऐसे कई आयोजन कर चुके है। वही इस आयोजन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर बार बालाओं का डांस प्रोग्राम में जमकर भोजपुरिया के साथ अश्लील गाने भी बजाय गये।
जबकि बार बालाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा , जनता जो चाहेगी हम करेंगे। इतना ही नहीं आगे इसी बयान को जारी करते हुए कहा कि ,बार बालायें लोगों का मनोरंजन कर रही है और लोग चाहते हैं कि मनोरंजन हो तो क्यों नहीं आयोजन हो। हमारा यह राष्ट्रीय पर्व है इस अवसर पर जश्न मनाना हमारा हक है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट