पटना : 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के 74 वे वर्षगाँठ पर आज पूरा हिंदुस्तान अपने राष्ट्र ध्वज तिरंगे को सलामी देकर गणतंत्र दिवस मन रहा है।वहीं इसी क्रम पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में झंडोतोलन किया गया।जहां तिरंगे को सलामी दी गई और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया।साथ ही भारत माता की जयकारे के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
आपको बता दें कि गाँधी मैदान में राज्यपाल ने तिरंगा फहराया कर आम जतना को हार्दिक शुभकामनाए दिए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने आवास पर झंडोतोलन करते हुए राज्यवासियों व देशवासियों गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी राज्यवासियों व देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, आज हम सभी शहीदो को याद करते है जिन्होंने अपना बलिदान दिया था. वहीं, बिहार के 3 लोगों को पद्मश्री सम्मान मिलने पर शुभकामनाए भी दी
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट