ROHTAS :बिहार में अवैध बालू कारोबारी करना क़ानूनी अपराध है। बिहार में इसको लेकर प्रशासन हमेशा से कड़ी कारवाई कर रही है। इसी कड़ी में रोहतास जिले में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस- प्रशासन ने इन दिनों बड़ी कारवाई शुरू कर दिया है। दरसरल मामला रोहतास के दरिहट थानाक्षेत्र अंतर्गत पडुहार सहित विभिन्न बालू घाटो की है।
आपको बता दें कि एसडीएम चंद्रिमा आत्री और एएसपी डॉ. नवजोत सिमी के नेतृत्व में दरिहट थानाक्षेत्र अंतर्गत पडुहार सहित विभिन्न बालू घाटो पर छापेमारी की गई है। छापेमारी में खनन विभाग और अंचलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे थे ।इतना ही नहीं छापेमारी में दो ओभरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर सहित एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस- प्रशासन ने जप्त कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस की छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट