PATNA : पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बारे की गली इलाके में एक युवक ने घरेलू विवाद को लेकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि आत्महत्या की सूचना मिलते ही इस मौके पर पुलिस पहुँची गई है। मृतक की पहचान बारे की गली का रहने वाला 40 वर्षीय धीरज कुमार पांडेय के रूप में किया गया हैं।
बता दें कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक के घर में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद का चल रहा था और अब इस तरह की घटना घट गई है। मृतक का भाई ने बताया है की संपत्ति बटवारा और जमीन बेचने में आ रही अड़चन को लेकर मानसिक तनाव था। इसी को लेकर आत्महत्या कर लिया। अब सवाल ये है कि हत्या है या आत्म हत्या पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर फ़िलहाल जांच कर रही है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट