PATNA : बीएसएससी अभ्यार्थियों का पारा अब पूरी तरह चढ़ चुका है. अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अभ्यर्थियों ने चेतावनी दे दी है कि उनका आंदोलन अब और भी उग्र होगा. बीएसएससी अभ्यार्थियों ने सरकार को 30 जनवरी तक का समय दिया है. यदि 7 दिनों में उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 7 लाख अभ्यर्थी सड़क पर उतरेंगे.
दरअसल, बीएसएससी अभ्यार्थियों ने साफ-साफ कहा कि, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सभी पालियों की परीक्षा रद्द जल्द से जल्द की जाए अन्यथा आंदोलन उग्र होगा। बता दें कि, आज काफी संख्या में बीएसएससी के अभ्यर्थी ज्ञापन देने पहुंचे हैं और इसे रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मांग पूरा नहीं होने पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी.
बता दें कि, बीएसएससी की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया. परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और लाठियां भी खाई. लेकिन, अब तक उनकी पेपर को रद्द करने की मांग को पूरा नहीं किया गया है. जिसके बाद अब उनका आक्रोश फूट पड़ा है. सरकार को सिर्फ 7 दिनों का समय दिया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट