PATNA : क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए जदयू की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षत्रिय समाज के तमाम नेता पहुंचे हैं. यह भी बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दृष्टिकोण से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, बनाए गए बड़े मंच से कहीं ना कहीं क्षत्रिय समाज को साधने की कोशिश की जा रही है और खासकर छत्रिय समाज के वोटरों को जदयू की ओर लुभाने की कोशिश की जा रही है. क्षत्रिय समाज को एकजुट कर जदयू के तरफ करने की कोशिश जो है वह जदयू के एमएलसी संजय सिंह के द्वारा की जा रही है.
आमतौर पर कहा जाता है कि फॉरवर्ड का वोट हमेशा भारतीय जनता पार्टी को मिलता रहा है और इसी वजह से अब अगले समाज के वोटरों को लुभाने की कोशिश जदयू की ओर से राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के जरिए की जा रही है.वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम से आखिर बिहार की राजनीति में क्या कुछ नया मोड़ सामने आता है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट