PATNA : राजधानी पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है.इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देसी अर्द्ध निर्मित हथियार और कई उपकरणों के साथ इस धंधे में लिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.बता दें कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। इस पुरे मामले की जानकारी पटना के एसएसपी ने दी.
आपको बता दें किअवैध मिनी गन फैक्ट्री खेत मे चल रही थी।गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस कस्टमर बनकर पहुँची। और खेत के चारो तरफ फसल लगी थी ,तभी पुलिस ने मौके पर छापेमारी से अर्धनिर्मित 5 पिस्टल ,लेथ मशीन समेत कई चीजें बरामद किये गए। पुलिस अभी इस मामले में छानबीन कर रही है। फ़िलहाल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट