PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच ठगों की सक्रियता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, दूसरी ओर पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव है और एक के बाद एक ठगों को अपने शिकंजे में ले रहे हैं. दरअसल, मामला रेडियो एक्टिव धातु यूरेनियम की तस्करी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने रेडियो एक्टिव धातु यूरेनियम की तस्करी करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, गुप्त सूचना के आधार पर पत्रकार नगर थाना पुलिस ने एटीएस बिहार के साथ मिलकर छापेमारी की और सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने तस्करों के पास से 900 ग्राम का दो पैकेट बरामद किया है. हालांकि, जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि, यह लोग पेशेवर ठग हैं और यूरेनियम के नाम पर किसी फर्जी धातु को बेचने की फिराक में थे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट