PATNA : बिहार में इन दिनों हथियारबंद बदमाशों बेखौफ हो गए है। लेकिन अब तो हद ही होती जा रही है ,दिनदहाड़े गोलीबारी शुरू करने लगे है। दरसरल पटना के फुलवारीशरीफ के थाना क्षेत्र के राधा मोहन नगर में बीते रात हथियारबंद बदमाशों ने घर पर चढ़कर 6 राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद से ही उस इलाके में रहने वाले लोगों में भय हो गया हैं।
आपको बता दें राजीव आनंद उर्फ पुतली कोर तीन बदमाशों ने घर के चाहर का छह राउंड गोलीबारी किया। इतना ही नहीं इस गोलीबारी में राजीव आनंद को कंधा पर, जांग पर और कमर में गोली लगी है। जिसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजीव आनंद होटल संचालक है। फिलहाल पुलिस ने मौके पहुँच कर वारदात से छह खोखे बरामद कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
पटना से राजत राज की रिपोर्ट