ROHTAS : रोहतास के करहगर,प्रखंड क्षेत्र के 4 ग्राम पंचायतों में जल नल योजना की दो करोड़ रुपए राशि गबन करने के मामले में अट्ठारह वार्ड सदस्यों के विरुद्ध बुधवार को नीलाम पत्र दायर किया गया। मामले की जानकारी बीपीआरओ अंकिता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के ठोरसन ग्राम पंचायत के 6 वार्ड सदस्यों ,अकोढ़ी ग्राम पंचायत के सात वार्ड सदस्यों, समरडीहां ग्राम पंचायत के 3 वार्ड सदस्यों तथा करगहर के 2 वार्ड सदस्यों द्वारा जल नल योजना की राशि गबन करने के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी वार्डों में जल नल योजना का बिना कार्य कराए वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा राशि की निकासी कर ली गई बार-बार सूचना देने के बाद भी वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष द्वारा कोई जवाब दिया गया और नहीं इस योजना को पूरा करने के लिए कार्य किया गया। उक्त सभी वार्ड सदस्यों द्वारा 2 करोड़ से अधिक की सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है । जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 अन्य वार्ड सदस्यों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा आधा अधूरा कार्य कर राशि की निकासी की गई है। उनके विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट