ROHTAS : खबर रोहतास से है जहां टूटी सड़क की मरम्मत के लिए लोगों ने प्रशासन से मदद मांगा लेकिन बदले में उन्हें निराशा मिली. फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अच्छे से पाठ पढ़ाया. जब लोगों को प्रशासन से मदद नहीं मिली तब स्थानीय नगर के वार्ड चार और तीन के बीच टूटी हुई सड़क और नाली की वार्डवासियों ने आपसी आर्थिक सहयोग से ही कर दी.
दरअसल, टूटी हुई सड़क से वार्डवासियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी. लोगों ने उक्त पक्की सड़क और नाले की मरम्मत स्वयं करा कर नगर प्रशासन को पाठ पढ़ाया है. वार्डवासी रेयाजुद्दीन उर्फ नत्थू, मोहम्मद लल्लू, मो. शमीम, मो. सलमान, सेराज समेत अन्य ने बताया कि, इस समस्या को लेकर कई बार नगर प्रशासन को आवेदन दें चुके हैं.
सड़क की पुनर्निर्माण या मरम्मत की मांग की गई लेकिन जवाब में मात्र आश्वासन मिला. वार्डवासियों ने कहा कि, इतना काम तो आकस्मिक निधि से भी कराया जा सकता था लेकिन, नगर प्रशासन ने अनसुनी कर दिया. इस सम्बंध में नगर इओ ने बताया कि, उक्त सड़क के निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद के अनुसंशा पर योजना पारित कर कार्य करने की प्रक्रिया के अनुरूप कार्य की जायेगी.
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट