PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां बेली रोड फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया. वहीं, इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. दरअसल, बताया जा रहा है कि, बेली रोड फ्लाईओवर पर एक स्कूल बस और पिकअप वैन के बीच भयानक टक्कर हो गई. इतना भीषण हादसा हुआ कि बस के ड्राइवर और खलासी ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया.
देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और इसके साथ ही गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. भीषण सड़क हादसे के कारण अभी भी मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि स्कूल बस में जितने भी बच्चे थे, वे सभी सुरक्षित हैं. वहीं, घटना की खबर मिलते ही आनन-फानन में शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस मौके पर पहुंचते ही ड्राइवर और खलासी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण, उसे भी हटाया जा रहा है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट