PATNA :नए साल में पटना वासियों के लिए खुशखबरी आई है। दरसरल बात यह है कि पटना से करीब 100 किमी दूरी पर स्थित राजगीर जू सफारी और ग्लास ब्रिज आने-जाने के लिए पर्यटकों को टूर पैकेज की सुविधा मिलने वाली है। यह टूर पैकेज जून महीने तैयार होगा। इसके लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें कि एक बार में 50 पर्यटकों को घुमाने के लिए टूर पैकेज तैयार किया जाएगा। पहले ऑनलाइन जू सफारी और नेचर सफारी का टिकट बुक करना पड़ेगा। इसके बाद टूर पैकेज की बुकिंग करा सकेंगे। अभी जू सफारी में एक दिन में 1000 पर्यटकों के सैर करने की सुविधा है।सुबह 9 से लेकर शाम 4 बजे तक सैर कर सकते हैं।
पटना के लोगों को इस टूर पैकेज घर बैठे वेबसाइट rajgirzoo. bihar.gov.in पर टिकट बुक कर सकते हैं। जू सफारी 191.12 हेक्टेयर में फैला है। इसमें अभी 80 से अधिक जानवर हैं। सबसे अधिक हिरण और सांभर हैं। चार अफ्रीकन बाघ, भालू और तेंदुआ मिलाकर करीब 12 जंगली जानवर देश-विदेश के चिड़ियाघर से लाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। बर्ड एवियेरी में दुर्लभ किस्म के पक्षियों को रखा जाएगा। आधा एकड़ में बर्ड एवियेरी बन रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट