PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, महाराणा प्रताप का समाज के प्रति काफी बड़ा योगदान रहा है. सभी लोग महाराणा प्रताप को याद करते हैं. महाराणा प्रताप के कार्य और उनके बलिदान की नई पीढ़ी को सही तरीके से जानकारी मिल सके, इसलिए मूर्ति स्थापित करने की जगह को मैंने खुद चुना है. जो भी लोग यहां से गुजरेंगे उन सभी को महाराणा प्रताप की प्रतिमा दिखेगी। कहा कि, महाराणा प्रताप अपने शासनकाल में महिलाओं के प्रति भी काफी सजग थे.
वहीं, तेलंगाना में थर्ड फ्रंट को लेकर मीटिंग हो रही है और केसीआर की रैली में सीएम नीतीश कुमार को नहीं बुलाया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोई अगर अपनी पार्टी की मीटिंग करता है तो जिन को निमंत्रण दिया गया होगा वह लोग गए होंगे। मुझे इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं थी, हम समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. यह पार्टी की मीटिंग थी कोई दूसरी बात नहीं थी. हमें कोई दिक्कत नहीं है. कहा कि, यह पार्टी की रैली है. पार्टी की रैली में जो लोग भी गए अच्छी बात है. हम लोग देख रहे हैं कि, रात दिन किस काम में लगे हैं. इस बीच में अगर कोई चाहे भी तो हम कैसे जाएंगे।
बता दें कि, इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के देश दौरे की भी चर्चा है. इस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, चर्चा है तो चर्चा करते रहिए। कोई हमको कहीं भी बुलाएगा, हम वहां जाएंगे। एक बात हम बार-बार कह रहे हैं मेरा अपने लिए कोई ख्वाहिश नहीं है. हम बस चाहते हैं कि विपक्ष के ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो और वह देश के हित में है, इसीलिए हम लोग उस काम में लगे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मौन उपवास पर कहा कि, धरना दे रहे हैं, तो दें. हमें उससे कोई लेना देना नहीं है. लेकिन, मेरे यात्रा को लेकर लोगों का क्या कुछ रुझान है, वह भीड़ के माध्यम से लोगों को दिखाई दे रहा है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट