KAIMUR : नक्सल प्रभावित इलाके के 18 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को करमचट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी के अनुसार 10 जून 2005 को वादी पिता जयराम पासवान के पुत्र नरेश पासवान करमचट निवासी ज्वार पासवान ने खरसोता नदी के किनारे शाम में आठ से दस की संख्या में उग्रवादी नक्सली महेंद्र यादव, सूरज यादव, सुभाष राम, विनोद यादव के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
जहां पीड़ित पिता ने भगवानपुर थानें में आरोपित के खिलाफ केस नंबर 62/2005 धारा- 147/148/149/302 आईपीसी 27 एक्ट के 17 सीएल एक्ट के तहत भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कोर्ट द्वारा नोटिस भेजने के बावजूद भी नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहा था. जहां कोर्ट के स्थाई रूप के आदेशानुसार करमचट पुलिस को ज्ञापांक सौंपने के बाद नक्सली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सबार से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह (सिंघम) ने बताया कि, 18 वर्षों से हत्या आरोपी फरार चल रहा था, जहां कोर्ट द्वारा वारंट (एनबीडब्ल्यू) भेजने व इश्तिहार चिपकाने के बाद भी हत्यारोपित नक्सली न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं कर रहा था, जहां इस संदर्भ में करमचट पुलिस को कोर्ट द्वारा वारंट जारी कर त्वरित कार्रवाई में जुट गई. इसी क्रम में सबार से हत्यारोपित नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां हत्यारोपित नक्सली को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। इसकी पुष्टि करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने की.
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट