PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान एक युवक को गोली लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि, यह मामला पटना से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है. वहीं, बताया जा रहा है कि एक लड़की से छेड़खानी के मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
मामला इतना आगे बढ़ गया कि जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी, जिसके बाद वह घायल हो गया. युवक के जांघ में गोली लगी है. वहीं, युवक की पहचान मो. करमान के रूप में हुई है जो कि फुलवारीशरीफ के इशोपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाला है. गोली लगने के बाद इलाज के लिए उसे आनन-फानन में पटना एम्स लाया गया.
इस घटना को लेकर फुलवारीशरीफ एसपी मनीष कुमार ने बताया कि, दो गुटों में चली गोली है. मामला लड़की के छेड़खानी का है. फिलहाल, युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस टीम कई जगह इस मामले में छापेमारी कर रही है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट